सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी देने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराएं-कलेक्टर रजत बंसल

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए दल गठित





धमतरी।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर  रजत बंसल ने अधिकारियों का दल गठित किया है। गठित दल द्वारा अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के तहत कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सतत् निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित् की जाएगी। दल क्रमांक 01 धमतरी में अनुविभागीय धमतरी मनीष मिश्रा, खंड चिकित्सा अधिकारी गुजरा डाॅ.वंदना व्यास, तहसीलदार धमतरी, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली धमतरी और औषधि निरीक्षक धमतरी निकीता श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है।

दल क्रमांक 02 कुरूद में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद  योगिता देवांगन, खंड चिकित्सा अधिकारी कुरूद डाॅ.जे.पी.दीवान, तहसीलदार कुरूद, संबंधित थाना प्रभारी कुरूद और औषधि निरीक्षक कुरूद सुमित देवांगन की तैनाती की गई है। इसी तरह दल क्रमांक 03 मगरलोड में अनुविभागीय दण्डाधिकारी कुरूद योगिता देवांगन, खंड चिकित्सा अधिकारी मगरलोड डाॅ.शारदा ठाकुर, तहसीलदार मगरलोड, संबंधित थाना प्रभारी मगरलोड और औषधि निरीक्षक मगरलोड सुमित देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है। दल क्रमांक 04 नगरी में अनुविभागीय दण्डाधिकारी नगरी  सुनील शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी डाॅ.डी.आर.ठाकुर, तहसीलदार नगरी, संबंधित थाना प्रभारी नगरी और औषधि निरीक्षक नगरी संदीप सूर्यवंशी को शामिल किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

कलेक्टर ने गत माह चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड अथवा अन्य देशों की यात्रा पर गए व्यक्तियों की निगरानी करने तथा ऐसे व्यक्तियों को जिला सर्विलेंस इकाई से जानकारी साझा कर प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले में सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी देने पर तत्काल जिला प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश भी दिए हैं। जिला प्रशासन इस मामले में शिकायत के लिए दूरभाष क्रमांक 07722-232249 को 24×7 घंटे के लिए क्रियाशील किया है। इस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श टोल फ्री नंबर 104 पर डायल कर स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी ली जा सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने