धमतरी।देश
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखने को मिला है ।लोग स्व
स्फूर्त होकर अपने घरों में हैं लेकिन जिले की शराब दुकानें चालू है ।जिसकी
वजह से मदिरा प्रेमी अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं और शराब दुकान तक
पहुंच कर खरीदी भी कर रहे हैं ।राज्य शासन द्वारा 23 से 25 तक शराब दुकानों
को बंद करने कहा है लेकिन यदि रविवार को भी सुबह से ही दुकान बंद कर दी
जाती तो ज्यादा अच्छा होता। लोग एक दिन शराब ना पी कर स्वस्थ भी रहते ।
राज्य
शासन के आदेशानुसार 23 से 25 तक शराब दुकान बंद है ।आज आदेश नहीं था लेकिन
स्थानीय पहल करते हुए दुकानों को बंद करने का आदेश दे दिया गया है।
एमके
जायसवाल जिला आबकारी अधिकारी धमतरी
एक टिप्पणी भेजें