वात्सल्य,स्नेह,प्रेम व समरसता की भावना का संदेश समाहित है माता कर्मा में - रँजना साहू



धमतरी ।  माँ कर्मा के भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान बाल्य रूप में दर्शन देने के पश्चात माँ कर्मा के हाथों खिचड़ी खाना वात्सल्य की भावना को जगाता है । तत्कालीन समय मे समाज मे व्याप्त ऊँचनीच ,वर्ग भेद पर कुठाराघात करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए आपसी प्रेम भाई चारा का संचार करायी उक्त बातें ग्राम खरतुली में माँ कर्मा मूर्ति स्थापना के अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक रँजना डीपेंद्र साहू ने कहीं उपस्थित जनमानस को माँ कर्मा मूर्ति स्थापना की बधाई देते हुए  माँ कर्मा को आदर्श मानकर उनका पालन करना चाहिए,
 
वही तहसील अध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र  साहू ने समाज मे रचनात्मक कार्यक्रम करने की बात कहीं ,समाज के गरीब तबके के लोगो को ऊपर उठाने की बात कही। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष  गुंजा साहू, जिला पंचायत सदस्य दमयंतिन साहू,पूर्व जिलापंचायत सदस्य श्यामा साहू ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परिक्षेत्र अध्यक्ष चंदूलाल साहू, तहसील पदाधिकारी तरुण साहू,भोजेन्द्र साहू, कुबेर साहू , रोहित साहू, ग्रामीण अध्यक्ष बलराम साहू, सरपंच दिनेश शिन्हा, रूपेंद्र साहू पूर्व जनपद सदस्य भगवती साहू, शिवनारायण साहू, गंगा बाई, शांति बाई, कौशिल्या बाई, शगुन बाई, ललिता साहू, तुलसी साहू,हरीश साहू,सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने