आम जनता को सीधे लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं पर विश्वास रखती है हमारी सरकार: कांति सोनवानी

    

धमतरी ।जिलापंचायत अध्यक्ष  कांति अनिल सोनवानी ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, कि भाजपा द्वारा लगातार किसानों को 2500 रू. प्रति क्विंटल देने के रास्ते में बाधाएं डाली गई, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में किसानों को अंतर की राशि देने के लिये 5100 करोड़ का प्रावधान कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों के प्रति कांग्रेस संकल्प को एक बार फिर से दोहराया है। श्रीमती सोनवानी ने आगे कहा, कि एनीमिया सिकल सेल मलेरिया और गंभीर बीमारियों के खिलाफ लड़ाई के लिये बजट में आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिये 25 करोड़ का प्रावधान, महतारी जतन योजना के लिये 31 करोड़ का प्रावधान, सीएम सुपोषण योजना के लिये 60 करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे स्पष्ट है कि महिलायें और बच्चें कांग्रेस सरकार के एजेन्डे में सबसे पहले है।

भूपेश बघेल सरकार का यह बजट नई पीढ़ी को समर्पित है। इस साल भी युवा महोत्सव के लिये 5 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है। अंतराष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 करोड़ का प्रावधान, नागरिकों को उनके घर तक सरकारी सेवा उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की जा रही है। नगरीय निकाय में मुख्यमंत्री मितान योजना के द्वारा युवा शक्ति को नागरिकों की भलाई की अभिनव प्रयोग इस बजट की सबसे बड़ी उल्लेखनीय बात है। छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी बजट में रामवन पथ गमन हेतु बजट में 10 करोड़ रूपयों का प्रावधान का और रायपुर के डे भवन में स्वामी विवेकानंद स्मारक संस्थान बनाने के सरकार के फैसले का स्वागत है। झीरम घाटी के शहीदों के लिये स्मारक बनाने का स्वागत है। सिंचाई के लिये महानदी परियोजना के लिये 237 करोड़ रूपये और कुनकुरी जलाशय के लिये 71 करोड़ के बजट प्रावधान और 2028 तक सिंचाई 13 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता को बढ़ाकर 28 लाख हेक्टेयर किये जाने के फैसले से प्रदेश के चहुंमुखी विकास में और तेजी आएगी, कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के आम जनों के कल्याण के लिए भारी भरकम बजट में सभी वर्गों के ध्यान में रखकर बजट तैयार किया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने