जनता कर्फ्यू के जैसे आगे भी सहयोग की अपील के साथ उतरा प्रशासन



 मुख्य मार्गों में कलेक्टर, एसपी सीइओ  ने किया भ्रमण 


भूपेंद्र साहू
धमतरी।रविवार को जनता कर्फ्यू में जिस प्रकार से धमतरी की जनता का सहयोग मिला ऐसे ही सहयोग आगे भी बनाए रखने की अपील करते हुए धमतरी कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु, सीईओ नम्रता गांधी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, पुलिस बल के साथ विंध्यवासिनी मंदिर से घड़ी चौक तक मार्च किया ।इस दौरान लोगों को समझाइश दी जा रही थी कि अभी समय खत्म नहीं हुआ है वह घर से ना निकले, मास्क पहने,एक जगह तीन चार लोगों से ज्यादा एकत्रित ना हो । 
 
 
इस दौरान उनके साथ एसडीएम मनीष मिश्रा, यातायात प्रभारी सत्यकला नेताम, कोतवाली प्रभारी भावेश गौतम, अर्जुनी प्रभारी उमेंद्र टंडन, सूबेदार रेवती वर्मा, प्रभारी तहसीलदार ज्योति मसियारे,नायब तहसीलदार विनोद साहू , उप निरीक्षक  श्री तिवारी  सहित पुलिस स्टाफ  मौजूद था ।

कलेक्टर ने कहा कि ऐसी ही सहयोग की अपील आगे भी करते हैं आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर लगभग सभी बंद रह सकती है। शादी विवाह धार्मिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ।उन्होंने कहा कि धमतरी पूरी तरह सुरक्षित है किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें ।
 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता के सहयोग से सफल रहा आगे भी सहयोग की उम्मीद है।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने