अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देसी शराब बेचते पकड़ाया आरोपी, गिरफ्तार


थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही


भूपेंद्र साहू 
  धमतरी। होली त्यौहार के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध एवं असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में पेट्रोलिंग के दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि महंत घासीदास वार्ड निवासी देव कुमार पात्रे अपने मकान में अवैध रूप से अंग्रेजी एवं देसी मदिरा बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  भावेश गौतम के  नेतृत्व में विधिवत रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी देव कुमार पात्रे के मकान के एक कमरे में लाल रंग के प्लास्टिक चावल बोरी में 08 पौवा गोल्डन गोवा व्हिस्की, 04 पौवा गोवा स्पेशल व्हिस्की, 10 पौवा देसी मदिरा मसाला सील बंद  आरोपी के कब्जे से जब्त कर आरोपी देव कुमार पात्रे पिता स्वर्गीय चिंताराम पात्रे उम्र 27 वर्ष निवासी महंत घासीदास वार्ड धमतरी  को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर हमला 

एक अन्य घटना में भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर रोड में झगड़े का बीच-बचाव करने पहुंचे युवक पर  शीशी से चोट पहुंचाया गया। प्रार्थी पंकज साहू पिता कल्याण ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे रामपुर रोड गार्डन के पास कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे ।जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे तब  मुकेश यादव, उमेश यादव और फनेन्द्र साहू ने तुम कौन होते हो बीच-बचाव करने वाला कहते हुए भद्दी भद्दी गालियां देकर मारपीट की और देसी शराब की शीशी से सिर कान पेट पर मारपीट करते हुए चोट पहुंचाया ।प्रार्थी की रिपोर्ट पर मुकेश उमेश और फनेन्द्र को धारा भखारा पुलिस ने धारा 294 323 34 और 520(B) तहत गिरफ्तार कर लिया है ।
इसके अलावा कई थाना क्षेत्रों में मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें मामूली बात पर झगड़ा होना सामने आया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने