कोरोना अलर्ट::राहत भरी खबर: धमतरी के दोनों सैंपल निकले नेगेटिव


होम आइसोलेशन वाले हुए अब 1359 

धमतरी।जिले के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर मिल रही है ।स्वास्थ्य विभाग से एम्स में जो 2 सैंपल भेजे गए थे वह नेगेटिव निकला है। इस तरह से अब तक धमतरी जिला पूरी तरह सुरक्षित है ।लोगों से इसी तरह संयम और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी जा रही है ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि विदेश से लौटने के बाद मां बेटे का सैंपल एम्स भेजा गया था ।जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है । अभी धमतरी जिला पूरी तरह सुरक्षित है ।अब तक  जिले में आइसोलेशन में रखे जाने वालों की संख्या 1359 हो गई है ।कुछ लोग अपने व्यक्तिगत साधनों से अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं, इस वजह से संख्या बढ़ी है। क्यूरेन्टाईन सेंटर में 6 लोग हैं बाकी की अवधि समाप्त होने पर उन्हें घर पहुंचा दिया गया है ।होम आइसोलेशन वाले लोगों के घरों के सामने  पोस्टर चस्पा कर दिया गया है सभी निरंतर संपर्क में है। सभी से अपील है कि वे स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश का पालन करें और घर से बिल्कुल बाहर न निकलें।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने