ज़बरदस्ती गुलाल लगाने वाले के ऊपर कार्यवाही होगी: भूपेन्द्र चंद्रा



होली पर्व को लेकर पुलिस चौकी करेली बड़ी में शांति बैठक हुई


पवन कुमार निषाद
मगरलोड (धमतरी)।। होली पर्व के मद्देनजर करेली बड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं एसडीओपी रशिमकान्त मिश्र के निर्देशन में शुक्रवार  को चौकी में शांति समिति की बैठक रखी गई थी । 
 
 चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह चंद्रा ने बताया कि होली पर्व में होलिका दहन में हरे -भरे पेड़ो न काटने , होलिका दहन विधुत तार या केबल के नीचे न जलाए ।हानिकारक रंगों का उपयोग नही करने, मुखौटा का उपयोग नही करने,हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल परीक्षा के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक यंत्रो तथा ढोलक नही बजाने, अल्पसंख्यको के ऊपर तथा अल्पसंख्यको के धार्मिक स्थानो पर जबरदस्ती रंग नही लगाने , अस्पताल व दवाई दूकानों को बाधित नही करने , शराब पीकर गाड़ी नही चलाने तथा होली पर्व में रास्ता रोक कर चंदा नही मांगने की  बारे में जानकारी दी गई ।शांति बैठक में  क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच ,पंच व वरिष्ठ नागरिक गण व चौकी के स्टॉप उपस्थित रहे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने