मारागांव के ग्रामीणो ने गरियाबंद - दुगली मार्ग को किया बंद,युवा दे रहे पहरे



पवन कुमार निषाद
 मगरलोड (धमतरी)। जिले में 21 दिन तक होने वाले हुए लॉकडाउन व्यापक असर देखने को मिल रहा है ।शहरी क्षेत्र के साथ  ग्रामीण इलाके में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की  21 दिन लॉक डाउन के आह्वान के बाद   शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका व्यापक असर  है ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस कोरोना बीमारी के संक्रमण और बचाव के लिए सजग हैं ।
 
ब्लाक के अंतिम छोर में बसे ग्राम मारागांव के ग्रामीणों ने  गरियाबंद और दुगली, काजनसारा मार्ग में लकड़ी का बेरिकेटस लगाकर बंद किया है व बैनर पोस्टर लगाया गया है  और बाहरी लोगो को  गांव में प्रवेश पूरा पबंदी कर दी गई है । गांव के कोटवार भी निगरानी कर रहे है। मारागांव के  रघुवीर पटेल पूर्व सरपंच, पंचराम मरकाम पूर्व उपसरपंच, माखन लाल पटेल, उमेश पटेल, चुन्नू लाल काशी, रमेश पटेल, बलराम पटेल ,संतोष ध्रुव, गुलशन पटेल, धनेश्वर पटेल, ऋतु राज , ईश्वर साहू   मौजूद रहे।  मारागांव के पूर्व सरपंच रघुवीर पटेल ने लोगो को कोरोना वायरस से बचने के लिये मास्क का उपयोग करे , हाथ को साबुन से धोते रहे , एक एक मीटर की दूरी बनाकर रहे । धारा 144 का पालन करे । घर से बाहर न निकलें।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने