VDO:संक्रमण से बचने जुंगदेही में ही नाकाबंदी कर सरकार के निर्देश का कड़ाई से पालन कर नयी मिसाल पेश कर रहे है



धमतरी ।कोरोना ने जंहा पूरे विश्व मे तबाही मचा रखी है चीन ईरान में भारी तादात में कई हजार लोगो की जान चली गयी है । कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया गया गया है । भारत मे भी लोगो को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने लगातार पूरे भारत वर्ष ,राज्य ,समाज व परिवार के लोगो को कोरोना से सुरक्षित रहने व उनसे बचाने दिशा निर्देश जारी किए है व जनता कर्फ्यू लागू करने के बाद  21 दिन तक राज्य को लॉक डाउन कर दिया गया है ।भीड़ से बचने व लोगो से डिस्टेंस बनाने अपील  कर रहे है ।ग्रामीण क्षेत्र से ख़बरें लगातार एमटीआई न्यूज़ को मिल रही है । 
 
   वंही कोरोना से बचने जिला धमतरी वि.ख कुरुद का 1 छोटा सा गांव- जुंगदेही सरकार के निर्देशों का पालन कराने पूरी गंभीर नजर आ रहे है । गांव के लोगो को सुरक्षित रखने गाँव मे ही नाका बनाकर पूरे गांव को तालाबंद कर दिया है व नयी मिसाल पेश कर गांव की एक अलग पहचान बनाई है।जिसका सभी को पहल करने की आवश्यकता है ताकि परिवार ,समाज,गांव ही नही राज्य व भारत कोरोना को हरा सके । ऐसा पहल गांव के सरपंच श्री नेम साहू , उपसरपंच व पंचगण व ग्राम वासियो के सहयोग से किया गया है ।सरपंच श्री नेम साहू ने बताया कि कोरोना वाइरस बाहर से गांव में आता है बाहरी लोग सड़क मार्ग से गांव में न आ सके इसलिए नाका बनाया गया है जो आता है उसे सरकार का आदेश का पालन करने समझाया जाता है व घर से नही निकलने ,भीड़ जमा नही करने ,साफ सफाई की सलाह देते है ।
 ग्रामीणों की तैयारी 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने