अपने घर में पान मसाला, गुटखा बेचते आरोपी गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से 03 बोरियों में भरे कई पैकेट बरामद

 

थाना सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यवाही 

 
प्रतीकात्मक

   धमतरी ।प्रशासन द्वारा लाकडाउन के दौरान प्रातः 7:00 बजे से  दोपहर 12:00 बजे तक अत्यावश्यक सेवाओं संबंधी दुकान खोलने हेतु समय निर्धारित किया गया है, इसके बावजूद कुछ दुकानदारों के द्वारा आर्थिक लाभ के उद्देश्य से अनावश्यक दुकान को खोलकर प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है । पेट्रोलिंग के दौरान दोपहर थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिली कि बनिया पारा वार्ड देवराज जिसका किराना की दुकान है वह अपने घर में ग्राहकों को पान मसाला गुटखा उपलब्ध करा रहा है। शनिवार की दोपहर उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भावेश गौतम अपने स्टाफ व गवाहों के साथ मौके पर दबिश देने पर ग्राहक पुलिस को देख कर भाग गए।  देवराज 03 बोरियों में पान मसाला व गुटखा अपने घर सामने रखे बिक्री करते मिला। लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों का संचालन प्रतिबंधित है किंतु देवराज के द्वारा जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश की अवहेलना करते हुए मानव जीवन एवं स्वास्थ्य के प्रति उपेक्षा कारित करना पाए जाने से धारा 188 भादवि के तहत थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर 03 बोरियों में भरे  कई पैकेट पान मसाला व गुटखा कीमती 9840रु  को आरोपी  के कब्जे से बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
 

        

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने