तीन दुकानों में कार्यवाही के बाद लगा 6500 का जुर्माना, संयुक्त जांच दल ने दी दबिश



धमतरी।कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपायों का पालन कराने के लिए गठित संयुक्त दल द्वारा रोजाना अलग-अलग दुकानों में कार्यवाही की जा रही है ।शनिवार को टीम ने अलग-अलग आठ दुकानों का निरीक्षण किया जिसमें सिन्हा किराना स्टोर शंकरदाह , गणेश्वर सेना किराना स्टोर शंकरदाह  और विकास किराना स्टोर अछोटा के किराना दुकानों में खाद्य सामग्री का अधिक मूल्य पर विक्रय किए जाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने ,गुटखा तंबाकू विक्रय करने के कारण खाद्य औषधि प्रशासन विभाग ने प्रकरण दर्ज किया ।नियमानुसार कार्यवाही कर ग्राम पंचायत सचिव ने 6500 रु का जुर्माना लगाया ।खाद्य निरीक्षक नरेश पिपरे ने बताया कि दुकानदारों को लगातार समझाइश दी जा रही है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने