मंदिरों और किराना दुकान में हुए चोरी का खुलासा, 03 आरोपी गिरफ्तार


 आरोपियों के कब्जे से 06 टीपा तेल व 01 टीपा कतरी बरामद, आटो वाहन जप्त


 थाना सिटी कोतवाली पुलिस एवं साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त की कार्यवाही


   धमतरी। पिछले कुछ दिनों में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है इन मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी विजय कोटवानी  गणेश चौक के पास धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि  22 अप्रेल को प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए अपने गणेश चौक के पास स्थित विजय किराना स्टोर को  दोपहर 1:00 बजे बंद कर शटर में ताला लगाकर घर चला गया।23 की सुबह करीबन 7:30 बजे किराना स्टोर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ तथा शटर कुछ ऊपर उठा हुआ था, किराना स्टोर के अंदर जाकर देखने पर 13 टीपा रिफाइंड तेल व 01 टीपा कतरी जुमला कीमती 19700रु  को कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर दुकान अंदर घुसकर चोरी कर ले गया।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

      पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानु ने लॉकडाउन के दौरान गणेश चौक के पास स्थित विजय किराना दुकान में 13 टीपा तेल सहित 01 टीपा कतरी चोरी होने की सूचना पर चोरी गए माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की जल्द से जल्द पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर तकनीकी सेल की संयुक्त टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संयुक्त टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के मार्गदर्शन में घटनास्थल व उसके आसपास उपलब्ध भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों की संख्या दो या दो से अधिक होने के संदेह पर पतासाजी में जुट गई, साथ ही मुखबिरो का जाल फैलाया गया।
 
प्रकरण की विवेचना क्रम में अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान जानकारी मिली कि कि शंकर ढीमर निवासी बांसपारा एवं उसका साथी विंध्यवासिनी वार्ड पीपल पेड़ के पास रहने वाला रवि नेताम उर्फ दुकालू जो आवारा इधर-उधर घूमते रहते है । कोई काम धंधा भी नहीं करते इसके बावजूद उनके पास रुपया पैसा होने व उनके घर में आवश्यकता से ज्यादा तेल टीपा रखने की सूचना मिली, जिस पर शंकर ढीमर एवं रवि नेताम उर्फ दुकालू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दिनांक 22/04  की रात्रि में अपने साथी वांटेड व शिव कुमार सोनकर उर्फ भुरु के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से गणेश चौक के पास स्थित विजय किराना दुकान के शटर में लगे ताला को तोड़कर रवि नेताम, शंकर ढीमर और वांटेड दुकान अंदर घुसकर 14 टीपा को चोरी करना तथा सुनियोजित ढंग से शिव कुमार सोनकर उर्फ भुरु के ऑटो में सभी टीपा को डालकर ले जाने के बाद खंडहर में  13 टीपा तेल एवं 01 टीपा कतरी आपस में बटवारा करना बताएं । जिस पर घटना में शामिल आरोपी शिव कुमार सोनकर उर्फ भुरु व वांटेड की पता तलाश के दौरान शिव कुमार सोनकर  मिला किंतु वांटेड का पता नहीं चला जिसके पास चोरी के 07 टीपा तेल होना बताया गया । तत्पश्चात मेमोरेंडम कथन के आधार पर बंटवारा में मिले 04 टीपा तेल को आरोपी शंकर ढीमर से, 02 टीपा तेल व 01 टीपा कतरी को आरोपी रवि नेताम उर्फ दुकालू से तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन को आरोपी शिव कुमार सोनकर उर्फ भुरु के द्वारा पेश करने पर गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर तीनों आरोपी- शंकर ढीमर पिता स्वर्गीय कृष्णा ढीमर उम्र 20 वर्ष निवासी बांसपारा सुलभ शौचालय के पास धमतरी, 2.रवि नेताम उर्फ दुकालू पिता सूकचंद नेताम उम्र 20 वर्ष निवासी विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी एवं 3.शिव कुमार सोनकर उर्फ भुरु पिता स्वर्गीय गणेश राम उम्र 45 वर्ष निवासी रामबाग खोडिया तालाब के पास धमतरी को गिरफ्तार किया गया है । घटना में शामिल एक आरोपी वांटेड फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है।
मंदिरों में भी चोरी
         प्रकरण के आरोपी शंकर ढीमर एवं रवि नेताम उर्फ दुकालू ने पूछताछ में यह भी बताया कि मराठा पारा मंगल भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर के अंदर घुस कर दान पेटी को चोरी कर ले जाना एवं उसमें रखें रुपए को निकालकर आपस में बंटवारा करना, साथ ही विंध्यवासिनी मंदिर स्थित हनुमान मंदिर के सामने रखे दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखें रुपयों को भी चोरी कर आपस में बटवारा करना स्वीकार किए । उक्त दोनों आरोपी के मेमोरेंडम कथन एवं अपराध स्वीकारोक्ति के पश्चात थाना सिटी कोतवाली में पंजीबद्ध अन्य दो प्रकरणों में भी विधिवत गिरफ्तार  किया गया है।

   

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने