बेलोरा के जंगल मे 300 किलो महुआ पास को किया गया नष्ट,मगरलोड पुलिस की कार्यवाही



मगरलोड /धमतरी।। नोवल कोरोना वायरस (Covid-19) के संक्रमण से बचाव, नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक  बी.पी. राजभानु के निर्देशन व एएसपी  मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में लाकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।
 
थाना से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को मगरलोड पुलिस  को  मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेलोरा के जंगल मे आसामाजिक तत्वों द्वारा महुआ का शराब बनाने के लिये प्लास्टिक ड्रमों में महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखा गया है। मौके पर जाकर तस्दीक करने पर सूचना सही पाया गया मौके से तकरीबन तीन किंवटल महुआ पास एवं 3  नग प्लास्टिक ड्रमों को नष्ट किया गया । इस कार्यवाही  प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक गांधी राम सोनकर, टिकेश्वर कोरे, परमानन्द साहू, बाबूलाल मरकाम, महेश साहू सहायक आरक्षक चंद्रशेखर कुंजाम, सैनिक भेषराम सिन्हा का सहयोग रहा।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने