हेलो पुलिस! मेरे घर में जहरीला सर्प घुस गया है कृपया मदद कीजिये,फिर क्या हुआ जानिए ....



धमतरी ।लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में धमतरी पुलिस लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है, साथ ही जरूरतमंदों की सूचना पर तत्परता से उनकी आवश्यक मदद भी कर रही है ।   इसी सिलसिले में दिनांक गुरुवार  की देर रात्रि करीबन 12:15 बजे पुलिस कंट्रोल रूम धमतरी में मोबाइल नंबर 98261-74444 के द्वारा फोन के माध्यम से  विशाल बजाज पिता एस.एम. बजाज निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मकान नंबर एच.आइ.जी. 35 धमतरी  द्वारा सूचना दी गई कि वह घर में अकेला है उसके घर के अंदर बहुत बड़ा जहरीला सर्प घुस गया है,लेकिन रात होने और आसपास किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिलने पर सहायता के लिए पुलिस को फ़ोन लगाया है । तब पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात आरक्षक राजेंद्र नायक एवं जितेंद्र नेतामने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना रात्रि पेट्रोलिंग में एडी स्क्वायड के प्रधान आरक्षक राजेश दीवान, आरक्षक संतोष भार्गव, सुशील गंगेले, व वाहन चालक सतीश तिवारी को सूचक का नाम-पता मोबाइल नंबर देकर उसकी सहायता के लिए तत्काल पहुंचने पॉइंट दिया गया। तब एडी स्कवाड के स्टाफ तत्काल मौके में पहुंचकर सूचक के मोबाइल नंबर से संपर्क किए और उनके निवास में जाकर देखें तो बहुत बड़ा जहरीला सर्प उनके घर अंदर घुसा था । पुलिस स्टाफ द्वारा  थाना रुद्री में तैनात आरक्षक सुरेंद्र डडसेना जो सूचक का पड़ोसी है, के साथ ग्राम भटगांव जाकर सर्प पकड़ने वाले को पेट्रोलिंग वाहन से लाकर सूचक विशाल बजाज के निवास के अंदर से जहरीले सर्प को जिंदा पकड़ कर घर से बाहर निकाला गया।

             पुलिस नियंत्रण कक्ष एवं एडी स्क्वाड में तैनात कर्मचारियों द्वारा तत्परता से सूझबूझ का परिचय देते हुए घर  अंदर घुसे जहरीले सर्प को रात्रि में ही सर्प पकड़ने वाले की मदद से जिंदा बाहर निकालने पर सूचक विशाल बजाज द्वारा राहत की सांस लेकर पुलिस स्टाफ को धन्यवाद देते हुए सराहना की गई तथा पुलिस स्टाफ की मदद से  सुरक्षित होने पर आभार व्यक्त किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने