काला बाजारी के कारण गुड़ाखू, गुटखा,तम्बाकू के दाम जमकर बढ़े कार्यवाही की उम्मीद



पवन कुमार निषाद
मगरलोड/धमतरी ।। जिले में लॉक डाउन इन दिनों गुड़ाखु, गुटखा, पान मसाला जैसे नशीले पदार्थों के आदि हो चुके लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया  है। ज्यादा पैसे देकर नशीला पदार्थ खरीदने के कारण 5 रुपये का गुड़ाखू अब 15  20 रुपये में तो वहीं 5 रुपये का गुटखा पाऊच 10 से 15 रुपये में बिक रहा है। इसका पूरा फायदा कालाबाजारी करने वाले व्यापारी व बेचौलिये उठा रहे है। कुछ व्यापारी व दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई बंद हो गई है। इसके पास ज्यादा स्टॉक है वह मनमर्जी दामों में बेच रहे है ।जो इन नशीले पदार्थों के आदि हो गए है ऐसे लोग ज्यादा दाम देकर भी गुटखा पाऊच, गुड़ाखू व अन्य नशीले पदार्थ खरीद रहे है।शासन-प्रशासन को इसकी खबर होने के बाद भी  कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने