किसी भी नागरिक के पास खाने पीने का संकट ना हो


दिल्ली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कोरोना के संकटकाल में गरीब परिवारों को राहत देने की अपील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है। उन्होंने पीएम से गरीबों को कई तरह की राहत देने की वकालत की है।
 
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कई सुझाव दिए हैं। सोनिया ने पीएम मोदी से अपील की है कि कोरोना वायारस के संकट के मद्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत आने वाले लाभार्थियों को सितंबर महीने तक हर माह  प्रति व्यक्ति 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में उन गरीब परिवारों को भी सरकार मुफ्त राशन प्रदान करे जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैंं।
 
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा कि इस संकटकाल में सरकार इस बात की योजना बनाए कि भूख या भुखमरी के चलते किसी को जान ना गंवानी पड़े। किसी भी नागरिक के पास खाने पीने का संकट ना हो। ये सरकार को सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के पास विशाल अन्न भंडार हैंं। ऐसे में किसी के सामने भुखमरी जैसे हालात का पैदा होना ठीक नहीं होगा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने