आखिरी समय में ढाबों में आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश,नहीं हुआ कुछ बरामद



 धमतरी 30 अप्रैल । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  रजत बंसल के द्वारा लॉक डाउन के दौरान अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी  मोहित कुमार जायसवाल ने बताया कि उक्त निर्देश के परिपालन में बुधवार 29 अप्रैल को आबकारी विभाग की टीम द्वारा रायपुर-जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नवीन ढाबा, भक्कू ढाबा, धरम ढाबा, छत्तीसगढ़ ढाबा, प्रिंस ढाबा एवं संगवारी ढाबा  मे दबिश देकर तलाशी की कार्रवाई की गयी। तलाशी के दौरान इन सभी ढाबा परिसरों में किसी भी प्रकार की मदिरा अथवा मादक द्रव्य बरामद नहीं हुआ। इसी तरह धमतरी शहर स्थित क्रमशः एक एफ एल 3 बार एवं एक एफ एल 4 क सोशल क्लब की भी जांच की गयी। जांच के दौरान उपरोक्त परिसर पूर्णतः सीलबंद पाये गये।
 
       ज्ञात हो कि लॉक डाउन का दूसरा चरण का अंतिम दौर आ चुका है ।शुरुआती दौर में लगभग 15  20 दिनों तक शहर और आसपास के क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब की बिक्री हुई ।200 से लेकर ढाई हजार रुपये तक के देशी-विदेशी शराब बिके। जिस पर न तो पुलिस द्वारा न हीं आबकारी विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही की गई ।कुछ ढाबों के आसपास खेतों में भी छुपा कर रखे गए थे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी। अब जब स्टॉक खत्म हो चुका है तो लोग महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहे हैं।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने