VDO: जिले 3 अलग अलग जगह छापामार कार्यवाही ,55 क्विंटल महुआ लहान जब्त


मगरलोड पुलिस बोदलबाहरा के  जंगल मे अंदर   5 किलोमीटर  पैदल चलकर   पहुंची 

 

   सिंगपुर के कमार डेरा से लगे  जंगल मे 20  किविंटल महुआ लहना एवं  शराब बनाने के  बर्तन को नष्ट किया 




पवन कुमार निषाद
मगरलोड ( धमतरी)  ।। मगरलोड पुलिस ने महुआ शराब के गढ़  में दबिश देकर तकरीबन 50  क्विंटल महुआ पास (लहान  ) व शराब बनाने के बर्तन को जब्त किया है । पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं एसडीओपी रशिमकान्त मिश्र कुरूद के निर्देशन में मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री  की गढो  में लगातार छापेमारी कार्यवाही की जा रही है । उपनिरीक्षक  सुभाष लाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे प्रदेश भर की शराब दुकानें बंद है जिसका फायदा क्षेत्र  के कई गांवों में असामाजिक तत्वों के लोग अवैध महुआ शराब की बिक्री करने की शिकायत मिल रही थी । जिस पर कार्यवाही करने टीम गठित की गई । 
शनिवार को   टीम ने ग्राम बोदलबाहरा के जंगल से 5 किलोमीटर अंदर  पैदल चलकर  छापेमारी कार्यवाही की  जहां हाथादरहा नाला में तकरीबन 30 किविंटल महुआ पास लहान  व शराब बनाने की बर्तन  12 नग टीन,व  छोटे बढ़े ड्रम 20 नग  लावारिस मिला ।  इसी तरह ग्राम सिंगपुर में भारत  माता वाहिनी महिला कमांडो की 15 सदस्यों  महिलाओं के साथ मिलकर  कमार डेरा से लगे जंगल मे छापेमारी की कार्यवाही की जहां  20  किविंटल  महुआ पास व  5 नग टीन , 14 नग छोटे बढ़े ड्रम शराब बनाने की बर्तन लावारिस मिला । महुआलहान व  सभी बर्तनों को नष्ट किया गया । छापेमारी कार्यवाही में  प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक परमानन्द साहू , बाबूलाल मरकाम, सूर्यकांत भारती ,किशोर देशमुख ,गांधी राम सोनकर , खोमेंद्र भरद्वाज , डिगेश्वरी साहू ,सैनिक भेष राम सिन्हा, महेश सिन्हा, विष्णु राम ध्रुव का योगदान रहा। बता दे कि मगरलोड पुलिस द्वारा  छापेमारी कार्यवाही कि तीसरे दिन है।  जिसमें क्षेत्र के  अवैध महुआ शराब में संलिप्त लोगों में दहशत का माहौल है ।

5 क्विंटल महुआ भखारा पुलिस की कार्यवाही 

भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर कोपेडीह में शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर शनिवार को  थाना प्रभारी कोमल नेताम स्टाफ के साथ दबिश देकर खेत में कच्ची शराब बनाने के लिए छुपाए गए लहान को नष्ट किया। बताया जा रहा है कि कोपेडीह के ग्रामीणों ने करीब 5 क्विंटल महुआ को बस्ती से लगे हुए खेत में कच्ची शराब बनाने के लिए छुपा रखे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि लाक डाउन के चलते  कच्ची शराब विक्रेता मौका का फायदा उठा रहे हैं ।शिकायत मिलने पर दबिश दी गई ।खेतों में 15-20जगह महुआ को छुपाकर रखा गया था वहां करीब 5 क्विंटल था जिसे नष्ट किया गया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने