भूपेंद्र साहू 
धमतरी
 । शहर में दो कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद कलेक्टर एवं 
जिला दंडाधिकारी रजत बंसल ने 6 वार्डों को कंटेनमेंट जोन और 2 गांव को बफर 
जोन घोषित करते हुए पूर्ण लॉक डाउन बताया है।
 कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में यह लिखा गया है कि -
धमतरी
 जिले के धमतरी शहर स्थित बठेना वार्ड एवं स्टेशन पारा में कोरोनावायरस से 
संक्रमित दो व्यक्ति पाए जाने के कारण मुझे इस बात का समाधान हो गया है। 
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए धमतरी शहर के बठेना वार्ड ,स्टेशन 
पारा वार्ड, वल्लभभाई पटेल, सुंदर गंज वार्ड, औद्योगिक वार्ड एवं अधारी 
नवागांव को कंटेनमेंट ज़ोन एवं विकासखंड धमतरी के ग्राम पंचायत खपरी एवं 
भानपुरी को बफर जोन घोषित करते हुए पूर्ण लॉक डाउन 25 मई से आगामी आदेश तक 
किया जाता है। लॉक डाउन के दौरान उपरोक्त क्षेत्रों में न हीं किसी प्रकार 
की दुकानें खुलेगी और ना ही किसी प्रकार का व्यवसायिक लेनदेन होगा और ना ही
 किसी प्रकार की आवाजाही (हाईवे को छोड़कर) होगी ।इसके साथ ही एक अन्य आदेश
 में यह भी कहा गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धमतरी शहर 
के बठेना, स्टेशन पारा ,वल्लभभाई पटेल, सुंदर गंज वार्ड, ओउद्योगिक वार्ड 
और अधारी नवागांव एवं ग्राम पंचायत खपरी व भानपुरी में आगामी आदेश तक 144 
धारा लागू किए जाने का आदेश पारित किया जाता है।
 


एक टिप्पणी भेजें