धमतरी
 5 मई 2020।  जिले में संचालित मदिरा दुकानों पर खुलने के समय में आंशिक 
संशोधन किया गया है। कोरोना वायरस के फैलाव को नियंत्रित करने तथा अधिक 
भीड़ ना जुटने पाए, इसे ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी 
रजत बंसल ने आदेश जारी कर जिले में संचालित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा 
दुकानों को अब सुबह 8 बजे से शाम चार बजे तक खुला रखने के निर्देश दिए हैं।
 पूर्व में जारी आदेश के अनुसार दुकानों को सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे 
तक खोलने के संबंध में आदेश जारी किया गया था। गौरतलब है समय बढ़ने से मदिरा
 प्रेमियों को एक घंटा अतिरिक्त खरीदने का समय मिलेगा ।हालांकि पहले दिन 
जितनी भीड़ थी अपेक्षाकृत दूसरे दिन भीड़ काफी कम नजर आई ।इसके अलावा होम 
डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। हालांकि प्रबुद्ध जनों द्वारा सरकार से शराब 
दुकानों को लॉक डाउन दौरान बंद रहने की स्थिति में ही पुनः बंद करने की 
मांग की जा रही है ताकि छत्तीसगढ़ और धमतरी जिला सुरक्षित रह सके।


एक टिप्पणी भेजें