सट्टा खाईवालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,03 आरोपी गिरफ्तार




 नगदी 71,440/- रुपए एवं लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद 

 
धमतरी। पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्रांतर्गत असामाजिक गतिविधियों जैसे-जुआ, सट्टा अवैध शराब आदि में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । जिस पर अलग अलग टीम बनाकर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।उक्त टीम के द्वाराशनिवार को थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम कोलियारी से आरोपी राजेश जायसवाल पिता रामसिंग जायसवाल उम्र 48 वर्ष  दानीटोला महिमासागर वार्ड धमतरी को अंकों के आधार पर रुपए पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ कर उसके कब्जे से नगदी 69840रु  एवं लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी जप्त किया गया। 
 
इसी प्रकार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकरापारा खपरी तालाब के पास अंकों के आधार पर रुपए पैसे की हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा नामक जुआ खिलाते रंगे हाथ पकड़ कर आरोपी दिलीप कुमार नागवानी पिता स्वर्गीय झमटमल नागवानी उम्र 40 वर्ष निवासी टिकरापारा धमतरी के कब्जे से नगदी 760रु  तथा आरोपी रूपचंद नागवानी पिता स्व झमटमल उम्र 54 वर्ष निवासी टिकरापारा  के कब्जे से नगदी 840 रु व हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी गवाहों के समक्ष जप्त कर  तीनो  आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई ।अभी भी शहर में बड़े खाईवाल है जिन पर लगाम कसना जरुरी है. उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली एवं अर्जुनी पुलिस के अलावा आरक्षक टिकेश साहू, भागवत खांडेकर, विजय शर्मा, विपिन पांजिया, भागवत निषाद व हरीश साहू शामिल रहे ।
 
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने