मगरलोड क्षेत्र में पहुंचा 21 हाथियों का दल ,वन अमला हाथियों पर रखा है मुस्तैदी से निगाह


ग्रामीणों को घर से बाहर नहीं निकलने की वनमण्डलाधिकारी ने दी सलाह

 

पुलिस अधीक्षक भी ग्रामीणों के बीच पहुंचे


धमतरी 04 जून 2020 । गरियाबंद जिले से होते हुए उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मगरलोड में 21 हाथियों का झुंड देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग तत्काल सजग हो गया। वनमण्डलाधिकारी अमिताभ बाजपेई ने बताया कि बीती रात यह झुंड जिले के मगरलोड वन क्षेत्र में घूमने की खबर मिलने पर रात में ही मुनादी कर लोगों को आगाह कर दिया गया था। मोहेरा, रेंगाडीह, अमलीडीह, हथबंद, परसाबुड़ा इत्यादि के दस किलोमीटर के क्षेत्र में वन विभाग के अमले ने मुनादी कर लोगों को सचेत किया है। वनमण्डलधिकारी श्री बाजपेई आज राजाडेरा पहुंचकर ग्रामीणों को घर पर ही रहने की समझाइश दी। साथ ही यदि किसी का मकान कच्चा हो, तो उन्हें किसी पड़ोसी के पक्के मकान अथवा सामुदायिक भवन, मंगल भवन अथवा अन्य पक्के मकान में शिफ्ट होने कहा। 

बताया गया कि उत्तर, दक्षिण सिंगपुर और दुगली वन परिक्षेत्र का वन अमला हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने और उन पर निगाह रखने लगा हुआ है। उनके सहयोग के लिए ’गजराज वाहन’ में पश्चिम बंगाल से दो प्रशिक्षित व्यक्ति भी मशाल आदि की व्यवस्था के साथ मौजूद हैं। अतः ग्रामीण भयभीत ना होकर सचेत रहें। यह भी बताया गया कि फिलहाल हाथियों का झुंड पठार के जंगलों की तरफ देखे गए हैं। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन पर वन विभाग पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाने में लगा हुआ है। ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक  बी. पी. राजभानु भी गुरुवार को राजाडेरा के ग्रामीणों के बीच पहुंच स्थिति का जायजा लिए और अपने अमले को आवश्यक व्यवस्था करने कहा।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने