जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महराज का 77वां प्राकट्य महोत्सव


धमतरी ।सनातन धर्म ध्वजा के परम संवाहक विश्व की महान  विभूति अनंत श्री विभूषित श्री गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर  जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महराज का 77वां प्राकट्य महोत्सव  धमतरी के विवेकानंद नगर स्थित महालक्ष्मी ग्रीन्स में 19 जून को विभिन्न सेवा संकल्पों के साथ हर्षोल्लासमय,भक्तिमय वातावरण में मनाया गया।इस दौरान रूद्राभिषेक,यज्ञ,अनुष्ठान,पूजापाठ,भजन आरती समेत कई धार्मिक आयोजन भी हुए।पूरे कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण को लेकर शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को सभी भक्तजनों ने कड़ाई से पालन किया गया ।आयोजन के मुख्य यजमान राजेश शर्मा के परिवारजन थे ।
प्राकट्य महोत्सव के तहत सारे अनुष्ठान व कार्यक्रम पीठ परिषद,आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण सादगी के साथ संपन्न कराए गए।जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महराज को  सनातनी परम्परा अनुसार भगवान श्रीहरि विष्णु के क्रम से 155 वां और आदि शंकरचार्य के क्रम से 145 वां अवतार माना जाता है।उनका प्राकट्य महोत्सव हर वर्ष उनके अनुयायियांे द्वारा देश के अलग अलग स्थानों में राष्ट्रीय स्तर पर भव्य रूप से मनाया जाता है। इस वर्ष यह राष्ट्रीय कार्यक्रम 19 जून को रायगढ़ में होना निर्धारित था,लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे निरस्त कर दिया गया। पीठ परिषद ने सभी जिला मुख्यालयों  व क्षेत्रों में सादगी के साथ....पूज्यपाद शंकराचार्य जी महराज का प्राकट्य महोत्सव अपने अपने घरों में जप,तप,पूजन,अनुष्ठान,रुद्राभिषेक आदि कर मानाने का निर्देश दिया था।इसी अनुरूप धमतरी में भी राजेश गोपाल शर्मा परिवार द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे प्रदीप वीरानी,दिलीपराज सोनी,पीवी पराडकर,दीपक कनाडे, सलिल श्रीवास्तव,प्रभात गुप्ता,विजय शांडिल्य,सुशील शर्मा,राधेश्याम अग्रवाल,सुरेश जसूज, विजय जसूजा,महेश जसूजा,ललित नाहटा,ललिल लुंकड,रोशन जैन,रोहितास मिश्रा,सुमित गुप्ता,गौतम श्रीश्रीमाल,प्रकाश लखवानी,डाॅ.प्रीति वर्मा,राजेन्द्र आनंद भल्ला समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए ।
श्री गोवर्धन पीठ पुरी में 14 जून से 19 जून तक पूज्यपाद  श्री शंकराचार्य महाभाग के पावन सानिध्य में आध्यात्ममिक एवं वैज्ञानिक संगोष्टी का आयोजन किया गया।इस आयोजन को फेसबुक,यू-ट्यूब पर लाखों करोडांे लोगों ने देखा व परम्पूज्य श्री शंकराचार्य जी महाभाग के दर्शनांे का लाभ लिया। संगोष्ठी सत्र में डीआरडीओ,आईसीएमआर,आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के ख्यातनाम  वैज्ञानिकांे ने विभन्न विषयांे पर ज्ञानवर्धक,रोचक और मार्मिक व्याख्यान दिए। पिछले वर्ष श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी जी निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का 76 वां प्राकट्य  दिवस का चार दिवसीय राष्ट्रीय महोत्सव धमतरी नगर में आयोजित  हुआ था।कोरोना संकट को देखते हुए पीठ परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री ने सभी श्रद्धंालुओं से सादगीपूर्वक घरों में ही प्राकट्य महोत्सव मानाने के साथ ही कोरोना वायरस संकट निवारण के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की थी।इसलिए महालक्ष्मी ग्रीन्स में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक ,हवन ,पूजन और आरती के बाद देश दुनिया को कोरोना वायरस संकट से मुक्ति दिलाने के लिए महाप्रभु से विशेष प्रार्थना भी की।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने