जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा पहुँचे बोडरा व खिसोरा,कार्यकर्ताओं से की चर्चा



पवन निषाद
मगरलोड। धमतरी जिले के  प्रभारी मंत्री एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा 5 जून को मगरलोड ब्लाक दौरे में रहे थे ।जहाँ प्रभारी मंत्री ने ग्राम बोड़रा में खिलेश (पप्पू ) देवांगन निवास पहुंचकर लाकडाउन का पालन, सोशल डिस्ट्रेसिंग, व मास्क लगाकर कार्यकर्ताओं से चर्चा किया. चर्चा में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत समस्त किसानों को बोनस राशि दिया गया है।शासन की जनकल्याणकारी योजना का सफल संचालन को जन-जन तक अच्छा संदेश पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया है। इसके बाद सेनानी गौरव ग्राम खिसोरा में जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू के निवास स्थान पहुंचकर राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा किया. इस दौरान सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, धमतरी महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशू चंद्राकर, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत सदस्य कांति कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष  व जनपद उपाध्यक्ष  राजेश साहू , जनपद सदस्य गिरीश साहू, डार्विन साहू, हेमंत देवांगन, सोहिल साहू, डाकवर साहू, सरपंच गिरेश साहू पप्पू देवांगन, राजा खान, सहित क्षेत्र के कार्यकता गण उपस्थित रहे।
 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने