धमतरी।कोरोना
 का प्रसार छत्तीसगढ़ के साथ धमतरी जिले में भी हो रहा है ।लोग अभी भी सजग 
नहीं है और बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं ,जिसे देखते हुए अब निगम 
प्रशासन द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है ।गुरुवार को पहले दिन रत्नाबांधा 
चौक और मकई चौक में दो टीम तैनात थी जिनके द्वारा बिना मास्क वालों पर फाइन
 लगाया गया और उन्हें 10 रु में मास्क भी दिया गया।
 बिना
 मॉस्क पहने  129 व्यक्तिओ  पर कार्यवाही करते हुए 6290 रुपये का जुर्माना 
वसूल किया गया।महिला स्वसहायता द्वारा निर्मित मास्क 10 रुपये प्रति मास्क 
की की दर से  (58 मास्क) 580 रुपये का मास्क विक्रय किया गया। इस संबंध में
 नगर निगम आयुक्त आशीष ठिकरिया ने कहा कि 2 टीम तैनात की गई है जिनके 
द्वारा लगातार कार्यवाही की जाएगी ज्ञात हो कि धमतरी के भीड़-भाड़ वाले 
इलाकेऔर कई दुकानों में लोग बिना मास्क के नजर आते हैं जिससे संक्रमण का 
खतरा बढ़ जाता है। ऐसे लोगों पर और ज्यादा सख्ती की जरूरत है। पुलिस ने भी 
अपने स्तर पर कार्रवाई शुरू की है।



एक टिप्पणी भेजें