रैपिड एंटीजन टेस्ट में 4 पॉजिटिव मिले

 जिले मेंरैपिड एंटीजन टेक्निक से ही की जायेगी संदिग्धों की जांच 

गरियाबंद। कोविड 19 महामारी के संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर जिले में आज 187 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, इनमें से 4 कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिली है। चारों संक्रमित छुरा ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मी बताये जा रहे हैं। जिले के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एनआर नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि अब जिले मेंरैपिड एंटीजन टेक्निक से ही संदिग्धों की जांच की जायेगी।
फिलहाल जांच के लिए सैम्पल बाहर नहीं भेजे जा रहे हैं। इस तकनीक से की गई जांच की रिपोर्ट एक घंटे में प्राप्त हो जाती है। एक सप्ताह के भीतर जिले के पांचों ब्लॉक में इसी टेक्निक से जांच प्रारम्भ की जायेगी। उन्होंने बताया कि आज 187 लोगों की जांच रैपिड एन्टीजर्म टेक्निक से की गई ,इनमें से चार की रिपोर्ट पीजिटिव आई है। चारों छुरा के स्वास्थ्य कर्मी बताये जा रहे हैं।
डॉ एनआर नवरत्न ने अधिक से अधिक लोगों को रैपिड टेस्ट कराने की अपील की है , जिससे कोविड 19 के संक्रमण के फैलाव को समय रहते रोका जा सके

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने