अवैध कॉलोनी निर्माण में कार्यवाही ना होने से भू माफियों के हौसले बुलंद

 

नगर पंचायत नगरी का मामला

  आरती गुप्ता 
नगरी।नगर पंचायत नगरी में इन दिनों अवैध कॉलोनी निर्माण सहित भवन निर्माण धड़ल्ले से चल रहा है। 
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 8 में विगत वर्ष सिहावा के एक पार्टी द्वारा नगरी के हल्का नंबर 16 में स्थित खसरा नंबर1434/3,1434/4,1434/5का टुकडा  व 1436/1,1436/2,1436/3,1434/4,,1436/6 का कुल रकबा 1.60 हेक्टेयर को लेआउट दे कर कॉलोनी काटना चाहते थे जिसके एवज में नगर पंचायत नगरी के खाता क्रमांक 2680000100 46722 पीएनबी शाखा के नाम पर 1200000 रुपए कि (बारह लाख की राशि चेेेक से जमा किया था लेकिन तत्कालीन पार्षदों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी से जानकारी लिया जिसमें बताया गया कि जो कॉलोनाइजर द्वारा राशि जमा की वह चेक बाउंंस हो चुका है तब पार्षदों के द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण में रोक लगाने धमतरी के तत्कालीन कलेक्टर को शिकायत किया गया तब कलेक्टर महोदय द्वारा अवैध कॉलोनी निर्माण की  भूमि के डाईवर्शन पर रोक लगा दिया गया परन्तु उसके बाद क्लोजर द्वारा नगर पंचायत नगरी से आवेदन लगाकर 12 लाख रुपये की राशि पार्टी द्वारा वापस निकाल लिया गया तथा तत्काल रोक लगाने के बावजूद नगर पंचायत नगरी में  तत्कालीन पटवारी से हल्का नंबर 16 से मिलकर जमीन का नक्शा खसरा निकालकर करीब 55 लोगों को जमीन का बटांकन कर रजिस्ट्री करा दिया था नगर पंचायत नगरी के वर्तमान पटवारी द्वारा भी उसी अवैध कॉलोनी पर भूमि का नकशा, बंटाकन कर भूमि दलाल के साथ सहयोग में लिप्त हैं मौके पर कई भवन निर्माण हो रहे है लेकिन अधिकारी मौन है जिससे नगर पंचायत के राजस्व को नुकसान पहुंचा है।
अभी वर्तमान में नगर पंचायत नगरी के मेन रोड व नगर पंचायत की सीमाओं में बिना अनुमति के भवन निर्माण फलफूल रहे है और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिना अनुमति के भवन निर्माण व उस अवैध कॉलोनी निर्माण पर  कोई रोक नहीं लगाई गई है, वर्तमान में  नगर पंचायत नगरी के द्वारा बाहर से आए व्यक्ति के नाम पर  प्रधानमंत्री आवास बना दिया गया जो विगत कुछ दिनों पहले उस अवैध कॉलोनी पर भुमि खरीदी बिक्री किया गया था। जिसमें भवन  निर्माण हो गया है इससेे ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत नगरी के अधिकारी कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं या जानबूझ कर अंजान बने हुए है। अवैध कॉलोनी पर बाकायदा डायवर्सन भी किया जा रहा है नगर पंचायत नगरी के कई वार्डों में जमीन दलाल द्वारा भूमि को टुकड़े-टुकड़े कर रजिस्ट्री कराया जा रहा है अधिकारियों की लापरवाही से जमीन दलालो के हौसला बुलंद है कई अवैध कालोनियों पर नगर पंचायत द्वारा सीसी रोड बनाया जा रहा है नगर में आजकल अवैध निर्माण भवन निर्माण की बाढ़ सी आ गई है नगर पंचायत अधिकारियों एवंं राजस्व अधिकारी कोई कार्यवाई नहींं कर रहे हैं। नगर के वार्ड क्रमांक ,1,2,5,6,8, में आबादी, लगानी भूमि जमीनों का  बंटकान कर कॉलोनी निर्माण किया जा रहा है जबकि शासन का नियम है कि 3 हिस्से से ज्यादा भुमि का बंटाकंन करने पर कालोनी निर्माण के श्रेणी में आता है उसके बाद भी नगर पंचायत के पटवारी का भुमि का बंटाकन कर नकशा ,खसरा पाठशाला, दलालों को देना समझ से परे है ,नगर पंचायत के वार्डो में भू माफिया  सक्रिय है।
 
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुनील शर्मा ने बताया है जल्दी ही कार्यवाही की जायेगी ।
इधर नगर पंचायत अधिकारी डी एल बर्मन ने बताया कि शासकीय भूमि में अवैध कब्जा, बिना अनुमति के भवन निर्माण में नोटिस भेजी जा रही है नगर पंचायत के अधिनियम तहत कार्रवाई की जाएगी।
 इस मामले के उजागर होने के बाद शनिवार को तहसीलदार हेमराज ध्रुव, नगर पंचायत सीएमओ नगरी डीएल बर्मन और पटवारी जवाहर साहू इन जगहों का निरीक्षण किया और नगर पंचायत के कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने