बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद ने मनाई


कुरुद।  बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती  ग्राम पंचायत गोजी में मनाई गईं। साथ ही बिसाहूदास महंत जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरूद की ओर से मनाई गईं जयंती  के  अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि आज जिन महापुरुषों की जयंती मना रहे हैं, वो अपने आप मे किसी परिचय के मोहताज नही है। देश को आजादी दिलाने में इन्होंने जो रक्तरंजित बलिदान दिया है, वो सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहेंगें। पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले सभी हमारे योद्धाओं को मैं शत-शत नमन करता हूं, देश मे अपना सर्वस्व न्योछावर करने वालों को हृदय से प्रणाम करता हूं। 

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा तिलक जी एक ऐसे शख्सियत थे, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और देश के यूवाओं को नई दशा और दिशा की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया। नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद भारत के इतिहास के एक ऐसी शख्सियत है, जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देश को आजादी दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है, आजाद जी युवाओं के लिये आदर्श है और वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर कार्य करते थे,  अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ उन्होंने अतुल्य साहस और प्रमुखता के साथ लड़ाई लड़ी, वह काफी सराहनीय है यह सभी हमारे आजीवन पूजनीय रहेंगे।
ब्लॉक युवा कांग्रेस कुरूद के अध्यक्ष एवं पार्षद डुमेश साहू ने कहा कि बिसाहू दास महंत जी  छत्तीसगढ़ के अस्मिता के प्रतीक जननायक एवं बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा ,मेहनत कश श्रमवीरों के दुलरवा थे ,ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते है।

 इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, धमतरी महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, सभापति तारिणी चंद्राकर, सुमन साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, नगर निगम धमतरी के सभापति अनुराग मसीह, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, ब्लॉक् कांग्रेस कमेटी कुरुद के अध्यक्ष प्रमोद साहू, नगर पंचायत कुरुद के अध्यक्ष तपन चंद्राकर, पार्षद रजत चंद्राकर, युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष एवं पार्षद डुमेश साहू, रोशन जांगड़े, एल्डरमैन राम रतलानी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रामेश्वर साहू, जनपद प्रतिनिधि मिलन साहू,  तुकेश साहू, पप्पू राजपूत, सरपंच डीलन चंद्राकर,पुरेन्द्र साहू, थानेश्वर तारक आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने