VDO: कोरोना काल में अभिनव पहल, विंध्यवासिनी मंदिर में बजेगी सेंसर वाली घंटी



जनहित चिंतक सेवा समिति ने किया दान


भुपेंद्र साहू
धमतरी।जनहित चिंतक सेवा समिति धमतरी के युवाओं ने विंध्यवासिनी मंदिर में टचलेस  ऑटोमेटिक घंटी मां विंध्यवासिनी के चरणों में समर्पित किया।
जिससे भक्तो में भारी उत्साह है। लोग सेंसर वाली घंटी देखने भी पहुंच रहे हैं ।

ज्ञात हो कि कोविड19 के चलते मंदिरो में घंटी छूने, बजाने में प्रतिबंध है। जिसकी वजह से सभी मंदिरों में  घंटियों को  पैक कर दिया गया है  श्रद्धालु अक्सर मंदिर जब पहुंचते हैं तो  भाव के साथ घंटी जरूर बजाते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए शहर के युवाओं ने सेंसर वाली घंटी माँ विंध्यवासिनी के चरणों मे समर्पित किया।

इस अवसर पर प्रदीप पाण्डेय, कपिल चौहान, युवराज शर्मा, मुकेश नन्नावरे ,श्याम सिंग, भुवन सोनकर , अरुण शुक्ला, नारायण दुबे, भीखम शुक्ला, दीपक दुबे मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने