मोबाइल दुकान में हुए चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

 


 चोरी का माल बरामद,थाना सिटी कोतवाली पुलिस की  कार्यवाही 


धमतरी।  थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सदर दक्षिण वार्ड स्थित हरीश साहू  के मोबाइल दुकान में  16-17 अगस्त की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के शटर का ताला तोड़कर  दुकान में रखे मोबाइल फोन को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


   पुलिस टीम को अज्ञात आरोपी एवं चोरी के माल मशरूका की पता तलाश के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति नया कीमती मोबाइल अपने पास रखकर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर घेराबंदी कर संदेही लड़के को पकड़कर नाम-पता पूछा गया तो उसने अपना नाम गौतम ढीमर आमापारा धमतरी का निवासी बताया जिससे नए मोबाइल रखने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि  17/08 की रात्रि में अपने साथी देवेंद्र ध्रुव उर्फ विक्की के साथ मिलन हार्डवेयर के सामने स्थित मोबाइल दुकान के शटर का ताला तोड़कर मोबाइल चोरी करना तथा चोरी किये गये मोबाइल को आपस में बटवारा करना बताया, जिसके कब्जे से 3 नग न्यू एंड्राइड मोबाइल को बरामद किया गया तथा आरोपी गौतम ढीमर की निशानदेही पर देवेंद्र ध्रुव उर्फ विक्की के निवास मकेश्वर वार्ड में दबिश देकर हिरासत में लेकर उसके कब्जे से 3 नग न्यू एंड्राइड मोबाइल, कुल 06 नग एंड्राइड मोबाइल जुमला कीमती ₹48000 को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। 


दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिये न्यायालय  में पेश किया गया।  कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली के सहायक उप निरीक्षक संजय लांजे, प्रधान आरक्षक अमित सिंह एवं आरक्षक अंकुश नंदा शामिल रहे।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने