बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में भ्रमण के एसपी ने दिए आदेश, कई नाला उफान पर, पहुंचे अधिकारी





धमतरी ।अंचल में हुए हम बारिश से कई नदी नाले उफान पर हैं ।लोगों की दिक्कतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने संबंधित थाना  प्रभारियों को आदेशित किया है कि वे अपने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर वहां की वस्तु स्थिति संभाले ।कई नदी नाले उफान पर है।

बताया गया कि चौकी बड़ी करेली क्षेत्र के अंतर्गत खट्टी ,कंडेल,भेंडरी में पुल के ऊपर पानी चल रहा है। इसी तरह मगरलोड क्षेत्र के अंतर्गत बेलरदोना, कुसुमखूंटा के ऊपर पानी का बहाव के कारण आवागमन बंद है ।इसके अलावा लूगे,छिपली, खल्लारी, करही नाला भी उफान पर है ,जहां पुलिस अधिकारी कर्मचारी पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिये। लोगों को पुल पार करने के लिए मना किया गया ।क्योंकि अक्सर बहाव में लोग पुल पार करने की कोशिश करते हैं और अप्रिय घटना घटित हो जाती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने