बेरूत धमाके पर लेबनान सरकार को देना पड़ा इस्तीफा..

 

 160 की गई थी जान, 6 हजार से ज्यादा घायल…

लेबनान। बेरूत में बीते दिनों हुए परमाणु बम जैसे धमाके में 160 लोगों के जान गंवाने के बाद वहां की सरकार को इस्तीफा देना पड़ा है।मंत्रिमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने  को इसकी जानकारी दी।

बता दें धमाके के विरोध में बेरूत में पिछले दो दिन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई। दबाव में आकर आखिरकार को सरकार को इस्तीफा देना पड़ा है। प्रधानमंत्री हसन दियाब ने राष्ट्रपति भवन में सभी मंत्रियों का इस्तीफा सौंप दिया।

गौरतलब है कि 4 अगस्त को बेरूत में एक शक्तिशाली धमाके में 160 लोगों की मौत हुई थी और लगभग छह हजार लोग घायल हुए थे। इसके अलावा देश का मुख्य बंदरगाह नष्ट हो गया था और राजधानी के बड़े हिस्से को नुकसान हुआ था।

माना जाता है कि भंडार में रखे गए 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट में आग लगने से परमाणु बम जैसा धमाका हुआ था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था। 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने