सिर्फ 15 दिन में मिले 700 मरीज, जिले में आंकड़ा 1000 से पार



 मंगलवार को 44 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान


 भूपेंद्र साहू
धमतरी ।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सितंबर माह में सिर्फ 15 दिन में 700 केस मिले हैं ।वहीं जिले में अब तक 1000 का आंकड़ा पार हो चुका है ।मंगलवार को 44 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जिसमें शहर से 13 कुरूद से  16, नगरी ब्लॉक से 7, गुजरा से 7 और मगरलोड ब्लाक से एक मरीज है।


जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना 40 से 50 मरीज मिल रहे हैं ।मंगलवार को 44 नए मरीजों की पहचान हुई है। इस तरह से जिले में अब तक 1036 मरीज मिल चुके हैं ।मंगलवार को 46 मरीजों का डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव मरीज 516 है । शहर से एक रायपुर में इलाज करवा रहे 71 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी हुई है।

धमतरी शहर की बात करें तो रामपुर वार्ड, जोधापुर,सुंदरगंज, बठेना, लाल बगीचा, औद्योगिक वार्ड ,रिसाई पारा, सिविल लाइन, बस्तर रोड में आदि से17 केस मिले हैं
गुजरा ब्लॉक में 7 केस चिन्हांकित हुए जिसमें अरौद, अछोटी,अमेठी, गागरा, श्रद्धा नगर रुद्री शामिल है ।

कुरूद में 16 मरीजों की पहचान हुई जिसमें मुरा, कुरूद नगर पंचायत, करगा, खुसरेंगा, हंचलपुर, परखंदा,  से भी केस मिले हैं।
 मगरलोड में हसदा नंबर वन से एक मरीज पाए गए ।

नगरी ब्लाक में कोटगांव, दिनकरपुर, छिंदीटोला बगरूमनाला,सिरसिदाऔर नगरी से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं
अब तक की बात करें तो गुजरा ब्लॉक से 122, कुरूद से 229, मगरलोड से 84, नगरी ब्लॉक से 173 और शहर से 428 मरीज मिल चुके हैं।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने