पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, पटवारी सहित जिले में पाए गए 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज



भूपेंद्र साहू 
धमतरी। जिले में रविवार को सभी ब्लॉक मिलाकर 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए ।जिसमें पटवारी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी भी शामिल है ।इसके अलावा जिले में एक मौत भी हुई है। रविवार को मगरलोड से एक भी मरीज नहीं मिले हैं ।अब मगरलोड का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है ।वही कुरूद और नगरी में लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं ।शहर के हर वार्ड से लोग संक्रमित हो रहे हैं ।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है ।रविवार होने की वजह से दूसरे दिनों की अपेक्षा थोड़े कम मरीज मिले लेकिन फिर भी 29 मरीजों की पहचान हुई है।
 शहर से 12 मरीज पाए गए जिसमे रिसाईपारा, विवेकानंद कॉलोनी, महिमा सागर वार्ड ,गोकुलपुर,मराठा पारा ,सिविल लाइन ,हटकेशर आदि शामिल है।

 गुजरा ब्लॉक में गागरा, रुद्री और रत्नाबांधा से एक-एक मरीज मिले हैं।
 मगरलोड से आज एक भी मरीज नहीं मिले।
 नगरी में 6 मरीजों की पहचान हुई जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र ,छिंदीटोला, दुगली, डोंगरडुला,सांकरा से मरीज शामिल है ।

कुरूद में 8 मरीजों की पहचान हुई जिसमें भखारा से 5 के अलावा बोरझरा,सकरी से भी पाए गए हैं ।
इसके अलावा आज सुबह शहर से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। इस तरह से अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 900 से पार हो चुका है। अब तक कुल 904 मरीज मिल चुके हैं। और 17 की मौत हो चुकी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने