चौकी बिरेझर थाना क्षेत्रांतर्गत हुए लूट का खुलासा,2 आरोपी गिरफ्तार



लुटे गए नगदी रकम एवं मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बराबद



 धमतरी।चौकी बिरेझर थाना कुरूद क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24 अगस्त की रात्रि करीबन 9:30 बजे ग्राम कोड़ापार खुरसेंगा रोड में प्रार्थी बलीराम यादव पिता जोईधा राम यादव उम्र 45 वर्ष खुरसेंगा को अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल में उसका रास्ता रोककर डरा धमकाकर मोबाईल  कीमती1000/-रुपये , जेब में रखे नगदी 1000/- तथा हाथ में पहने चांदी के अंगूठी जुमला कीमत 2250/-रुपये  लूटपाट कर अभनपुर की ओर भाग जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी बीरेझर में धारा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।


 अज्ञात आरोपियों की पता तलाश हेतु चौकी बिरेझर एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित किया गया ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  मनीषा ठाकुर एवं पुलिस अनु.विभागीय अधिकारी  सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में प्रार्थी से लूटे गए मोबाइल की तकनीकी संसाधनों के माध्यम से संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पता तलाश कर अभनपुर  के राजू बंजारे पिता जवाहर बंजारे उम्र 22 वर्ष एवं बंटी रात्रे पिता सुरेशचंद्र रात्रे उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नंबर 07 अभनपुर थाना अभनपुर जिला रायपुर के पास से लूटे गए मोबाइल व नकदी रकम 1000/-रुपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पल्सर सोल्ड को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया गया है।

इस कार्यवाही चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शांता लकड़ा  के नेतृत्व में साइबर प्रभारी प्रआर. प्रदीप सिंह एवं सायबर टीम व थाने से सउनि.कमिल चन्द सोरी ,धनी राम नेताम, आरक्षक चन्द्रहास टंडन,आरक्षक नवीन टंडन, आरक्षक विमल पटेल शमिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने