कोरोना से 3 मौत के साथ जिले में मिले 95 नए मरीज



भूपेंद्र साहू
धमतरी। शनिवार को धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है वही सभी ब्लॉक मिलाकर 95 नए मरीजों की पहचान हुई है।26 सितंबर शनिवार को कोरोना से जिले के तीन लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक मृतक गुजरा क्षेत्र से है और दो मृतक धमतरी शहर से है। तीनों मृतक रायपुर के अस्पताल में उपचार करा रहे थे, जो कोरोना से संक्रमित थे। दो मृतक हार्ट के मरीज थे और एक मृतक किडनी बीमारी से ग्रसित होकर स्वास्थ्य सुविधा ले रहे थे, इस दौरान कोरोना की चपेट में आने से तीनों की मौत हुई है। वही इन तीनों मौत को मिलाकर जिले में अब  मृतकों की संख्या 34 हो गया है।

 धमतरी जिले में शनिवार को 95 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें गुजरा क्षेत्र से 21 पॉजिटिव, कुरूद ब्लाक से 17, मगरलोड ब्लाक से 2, नगरी ब्लाक से 25 और धमतरी शहर से 30 लोग संक्रमित मिले हैं। इस तरह कुल 95 संक्रमित पाए गए हैं।

गुजरा ब्लॉक से रुद्री कॉलोनी में 1,रुद्री रोड 1, रुद्री 3 ,श्यामतराई  4 ,झरिया 1, ढीमरटिकुर नयागांव 1,खरेंगा 4, भानपुरी 1, गंगरेल 1, पंचवटी कॉलोनी 1, तेलीनसत्ती 1 ,अर्जुनी 1 मिले हैं।

 धमतरी शहर के रायपुर रोड से 1 , मैत्री विहार कॉलोनी 1, शंकरदाह रोड 2, विवेकानद नगर 2, जालमपुर वार्ड 3, सिविल लाइन 1,बनियापारा 2, भगतसिंह चौक 1, लालबग़ीचा 1, नेहरू गार्डन के पास 1,  रत्नाबांधा 1, डाकबंगला वार्ड 1, सेहरा डबरी 1, मनीष अपार्टमेंट 1, श्रद्धा नगर 1, जोधपुर वार्ड 1, रामसागर पारा 1, गोकुलपुर वार्ड 1, रामपुर वार्ड 1व 6 धमतरी से  पॉजिटिव मिले हैं।

नगरी ब्लाक में गट्टासिली, दिनकरपुर, चुरियाडीह, मैनपुर, साकरा, छिपली,घुटकेल के अलावा सिहावा थाना से एक और नगरी थाना से 7 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

कुरूद ब्लाक में भठेली,भैंसबोड, उमरदा, सेमरा बी, कचना के अलावा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3,5,10, 11, 12 से भी मरीज मिले हैं।
मगरलोड ब्लाक में करेली बड़ी, लूगे मेघा से भी मरीज मिले हैं।
इस तरह से 95 मरीजों के साथ जिले में संक्रमित 2176 हो चुके हैं जिसमें से 839 एक्टिव हैं शनिवार को तीन लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 34 तक पहुंच गया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने