सृष्टि फाउंडेशन एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा धमतरी द्वारा कोरोना जन जागरुकता पर कराया गया वेबीनार



धमतरी।देश में चल रही कोरोना महामारी से बचने एवं उससे संबंधित जानकारियाँ समाज तक पहुंचाने सृष्टि फाउंडेशन एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा ऑनलाइन सभा आयोजित की गयी,जिसमें शहर के तथा अन्य शहरो से भी फेसबुक लाइव के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ श्याम वाशानी MD(रेस्पिरेटरी मैडिसिन) एवं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के तुर्रे द्वारा जनता को कोरोना से संबंधित जानकारी दी गयी,उससे कैसे बचाव किया जा सकता है बताया गया और वेबीनार में भाग लेने वालों द्वारा किये सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गयाज।
डॉ श्याम वाशानी द्वारा बताया गया कि कोरोना टेस्ट कब कराना चाहिये उसके प्रकार कोरोना  के लक्षण बचाव होम आइसोलेशन तथा मेडिकेशन  की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ डी के तुर्रे द्वारा वेबीनार में आम जन द्वारा कोरोना से संबंधित पूछे गए सभी सवालों के जवाब दिए गए और कहा कि कोरोना शारीरिक अलगाव है भावनात्मक लगाव नहीं इसलिए अपना ध्यान रखें और अपनों का ध्यान रखें।


उक्त कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष CA चेतन तारवानी,भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष विनीता भावनानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सृष्टि फाउंडेशन के संरक्षक परमानंद वाशानी,अध्यक्ष सतराम वाशानी,डॉ भूपेंद्र साहू,सत्येंद्र शर्मा,रामू रोहरा,महेश रोहरा,महेश जसूजा,धमतरी रक्तदान ग्रुप के सदस्य,राजू लालवानी,सूर्या लुंकड़,नरेश पंजवानी,डॉ विजय पंजवानी,फ़िरोज़ हिरवानी,देवेश अग्रवाल,प्रिया पंजवानी,कीर्ति मुलवानी,पार्थ मोटवानी,पार्वती वाधवानी,साक्षी सुंदरानी,साक्षी खटवानी,राजकुमारी ढिंगानी,सत्यपाल अम्बवानी,आकाश मनवानी,जय हिंदूजा सहित शहर के अनेक लोग उपस्थित थे जिन्होंने इस वेबीनार का लाभ लिया।
कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की धमतरी अध्यक्ष प्राप्ति वाशानी सृष्टि फाऊंडेशन ने किया और आभार सचिव हेमा पोपटानी ने किया।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने