जनपद में कार्यरत महिला कर्मचारी सहित 3 कोरोना पॉजिटिव



मगरलोड।।गुरूवार को ब्लाक में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए । जिसे मिलाकर अब तक मगरलोड ब्लाक में 90 मरीजों की पहचान हो चुकी है।

बीपीएम मनोज पटेल ने बताया की जनपद पंचायत मगरलोड में पदस्थ महिला कर्मचारी समेत तीन कोरोना मरीज पाए गए। महिला कर्मचारी डायबिटीज व अन्य  बीमारी से पीड़ित है । उन्होंने कोरोना जांच करवाया जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  जिसे कोविड अस्पताल धमतरी ले जाया गया। वही ग्राम भैसमुंडी के 30 वर्ष  एवं ग्राम छिपली के कोरोना मरीज के संपर्क में उनके परिवार के 20 वर्षीय युवक कोरोना पाया गया। दोनों युवकों को होम आइसोलेट किया गया । ऐसे ही धमतरी जनपद कार्यालय में भी तीन लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।


ज्ञात हो कि जिले में मगरलोड ब्लाक में अब तक सबसे कम 90 मरीज पाए गए हैं। जिसमें से 68 मरीजों की छुट्टी हो चुकी है 22 मरीज एक्टिव है। सभी ब्लॉक में मौत हो चुकी है लेकिन मगरलोड अब तक मौत के मामले में सुरक्षित है ।यहां के  लोग और थोड़े जागरूक हो जाएं तो  संख्या लगातार कम हो सकती है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने