चोरी एवं नकबजनी के दो अलग अलग मामलों में 4 आरोपी गिरफ्तार



 आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद,कुरूद पुलिस की  कार्यवाही


धमतरी।थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत ग्राम उमरदा निवासी प्रणव कमलवंशी  20-21सितंबर की दरमियानी रात्रि अपने घर के छत कमरे में दरवाजा बंद कर सो रहा था कि कोई अज्ञात चोर रात्रि में कमरा का दरवाजा खोलकर उसके बेड के सिरहाने में रखें एक  मोबाइल ईयर फोन सहित तथा नकदी रकम 800रु को चोरी कर ले गया।  रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अज्ञात के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 21 की दोपहर प्रार्थी कमलेश कुमार सतनामी निवासी ग्राम मुल्ले कुरूद स्थित शराब भट्टी गया था जिसके पीछे की जेब से पर्स में रखें 20000 नगद, एटीएम व लाइसेंस चोरी होने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

    एसपी बीपी राजभानु, एएसपी मनीषा ठाकुर एवं प्रभारी एसडीओपी कुरूद सारिका वैद्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुरूद गगन वाजपेई द्वारा टीम गठित कर पता तलाश हेतु रवाना किया गया।

       पुलिस टीम द्वारा ग्राम उमरदा जाकर घटनास्थल का अवलोकन करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी व आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ के दौरान गांव के ही गिरवर पटेल का हाव-भाव संदिग्ध लगने से हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसने बताया कि रात्रि में वह छत में चढ़कर प्रणव कमलवंशी के छत कमरे के दरवाजे को खोलकर पलंग के ऊपर रखें मोबाइल ईयर फोन सहित तथा उसके पेंट के जेब में रखे ₹800 को चोरी करना स्वीकार करते हुए मोबाइल निकाल कर पेश करने पर विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।

      इसी प्रकार कमलेश कुमार सतनामी मामले में अज्ञात आरोपी की पुलिस टीम द्वारा पतासाजी करते हुए कुरुद स्थित शराब भट्टी पहुंचकर घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्यों को एकत्रित कर बारीकी से विश्लेषण किया गया, जिसमें प्रार्थी के पीछे खड़े संदेही लड़के के हुलिया के आधार पर उसकी पहचान शांति नगर कुरूद निवासी अमन यादव के रूप में कर तत्काल उसके घर में दबिश देते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ  की गई जिसने अपने साथी उमेश साहू एवं उत्तम बैस के साथ मिलकर पर्स को चोरी करना तथा चुराए गए 20000 को आपस में बंटवारा कर लेना बताया, जिसकी निशानदेही पर अमन यादव के साथी दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनों आरोपियों से चोरी के कुल 12000रु बरामद होना व 8000रु खर्च कर देना बताने पर  जप्त करते हुए गिरफ्तार कर  कार्यवाही की जा रही है।
    थाना प्रभारी कुरुद गगन वाजपेई के नेतृत्व में  की गई कार्यवाही में उपनिरीक्षक नरसिंह ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक पी.एन.ध्रुव, प्रधान आरक्षक अश्वनी बंजारे, आरक्षक राजेश चंद्राकर, गोपाल चंद्राकर एवं रामकुमार कमलवंशी शामिल रहे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने