Video - लंबे समय बाद धमतरी में छाई विरानी,शहर को सुरक्षित रखने आपसी सहयोग की जरूरत


 भूपेंद्र साहू
धमतरी । शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए 22 सितंबर से 30 सितंबर तक निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। पहले दिन सुबह से ही मुख्य मार्ग में वीरानी छाई हुई थी। कुछ समय के लिए तो ऐसा लग रहा था मानो कर्फ्यू लगा हुआ हो, इस बीच जब कुछ लोग निकलने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस उनको सबक सिखाने मैदान में उतर चुकी थी ।जिसे देखते हुए ज्यादातर लोग बैरंग वापस लौट गए ।कुछ जरूरी काम से जा रहे थे उन्हें पहचान पत्र दिखाना पड़ा।

 जिले में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए व्यापारिक संगठन एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में 22 से 30 सितंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया ।धमतरी नगर निगम के अलावा सभी पांच नगर पंचायत में आज पहले दिन वीरानी छाई रही। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, कार्यवाही भी की गई ।हालांकि कंटेनमेंट से फुटकर व्यवसाय एवं दिहाड़ी मजदूरों को फर्क पड़ेगा। जैसे जैसे समय बितता जाएगा उनके सामने परिवार का खर्च और राशन पानी की समस्या सामने आएगी ।कोरोना संक्रमण का मुकाबला शहर वासियों को मिलजुलकर करना होगा ताकि शहर स्वस्थ रह सकें।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन दोपहर तक 40 लोग बिना मास्क लगाए पाए गए जिन पर कार्रवाई की गई ।इसके अलावा बेवजह घूम रहे 20 लोगों की गाड़ियां जप्त की गई ।कुछ जगहों पर निर्माण कार्य चलने की शिकायत मिली थी जिसे समझाइश देकर बंद कराया गया। पुलिस पेट्रोलिंग लगातार जारी है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने