मंदिर में पूजा पाठ व जरूरतमंदों को सामग्री वितरण कर विधायक ने मनाया जन्मदिन



धमतरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा  में भाजपा की एक अकेली महिला विधायक  रंजना डीपेंद्र साहू ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर रुद्री के रुद्रेश्वर महादेव, पुराना बस स्टेंड के पास श्री दक्षिण मुखी हनुमान  , माँ विंध्यवासिनी, माँ शीतला, माँ अंगार मोती व शनिदेव की पूजा कर दिन का शुभारंभ किया।

 उसके बाद पेपर बांटने वाले हॉकरों को ठंडी हेतु कैप साथ ही 10 सालों से पेपर बांट रहे , दोनों पैर से दिव्यांग ग्राम परेवाडीह से 8 किलोमीटर से साइकिल चलाते हुए धमतरी के विभिन्न समाचार पत्रों को बांटते हुए अपनी सेवा दे रहे विक्रम साहू को बेट्री चलित ट्रायसिकल से सम्मानित करते हुए विधायक रंजना साहू भावुक हुई। टार्च व फेस कव्हर  व मंदिर प्रांगड़ में बैठे भिक्षुओं को छाता, तो वही लगभग 5 माह से अधिक लाकडाउन से बंद बस चालकों -परिचालकों को खाद्यान्न पैकेट आबंटन कर लोगो का आशीर्वाद स्नेह प्राप्ती उपरांत विधायक द्वारा बिरेतरा ग्राम में वृक्षारोपण किया।

 विधायक रंजना साहू ने अपने जन्मदिन पर प. दीनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कोरोना जन जागरण -रथ क्षेत्र के लिए रवाना किया जो 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के जन्मदिवस  तक चलेगी। उक्त सभी कार्यक्रमों में दयाराम साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज धमतरी, नरेन्द्र रोहरा हेमंत माला अध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, तेजराम साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत आमदी, जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, भाजपा जिला संवाद प्रमुख शिवदत्त उपाध्याय, शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू,जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बिथिका विश्वास,पवन गजपाल, वीरेंद्र साहू, कोमल सार्वा, अमित साहू, अभिषेक सरपंच बिरेतरा उषा साहू, रुपा साहू, उपसरपंच विनेश्वर साहू,  पन्ना थवाईत, तरुण साहू, पुनाराम साहू सहित अन्य मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने