अनुविभागीय कार्यालय, तहसील व उप पंजीयक कार्यालय में न्यूनतम लोगों को उपस्थित रहने अपील

कलेक्टोरेट


धमतरी 03 सितम्बर 2020।वर्तमान परिदृश्य में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार एवं संक्रमण को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय तथा उप पंजीयक कार्यालय धमतरी में न्यूनतम लोगों को उपस्थित रहने की अपील अनुविभागीय अधिकारी द्वारा की गई है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धमतरी मनीष मिश्रा ने बताया कि इन दफ्तरों में कार्यदिवस में आमजनों का आना-जाना लगा रहता है। अधिकांश प्रकरणों में यह देखने में आता है कि एक व्यक्ति के साथ बिना जरूरी कार्य के 2-3 व्यक्ति अकारण पहुंचते हैं जिससे अनावश्यक भीड़ की स्थिति निर्मित हो जाती है, जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। 
 

उन्होंने पंजीकृत अधिवक्ताओं को सूचित करते हुए अपील की है कि जिस व्यक्ति का काम हो, वही उपस्थित रहें। उनके अलावा किसी अन्य व्यक्ति एवं अधिवक्ता लिपिकों को अपने बैठने अथवा साथ लाने की अनुमति नहीं दी जाए। इसी तरह तहसील परिसर में कार्यरत नोटरी को क्रमबद्ध उपस्थित होने के लिए सूचित करें। साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, ताकि स्वयं एवं अन्य व्यक्तियों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाया जा सके। इसी तरह कलेक्टोरेट में भी रोजाना कई लोग भी लेकर पहुंच रहे हैं वहां गेट पर मौजूद गार्ड लोगों को सेना टाइप कर मास्क लगाने की हिदायत देते हैं लेकिन अंदर परिसर में आधे से ज्यादा बिना मात्रा के ही नजर आते हैं कौन किस ऑफिस में पहुंचता है इसकी कोई जानकारी नहीं होती है ।ज्ञात हो कि धमतरी जिले में कोरोना का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। जिले में 443 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं जिसमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने