कोरोना काल मे शिक्षा का अलख जगा रहें है व्याख्याता प्रदीप साहू



राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित हुए है प्रदीप


धमतरी।कोरोना काल में प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह ने शिक्षा का अलख जगाने में एक कदम आगे की सोच रखते हुए आॅनलाईन पढ़ाई की सफलता नजर नहीं आने पर एक नई पहल करते हुए शाला विकास एव प्रबंधन समिति शासकीय हाईस्कूल के पदाधिकारियों, अध्यक्ष रामनारायण सिन्हा, जनपद सदस्य अनिल तिवारी, सरपंच खम्मन धु्रव, सदस्य रामेश्वर सिन्हा, बसंत साहू, प्रेम सोनवानी, उमर सिंग, अमरिका साहू, होमन यादव, शशिकांता एवं अन्य सदस्यगण की सहमति से पालकों से सहमति पत्र लेकर 17 अगस्त से पुसई तालाब सामुदायिक भवन में आॅफलाईन पढ़ाई कक्षा 9वीं एवं 10वीं की कक्षाएं जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ.रजनी नेल्सन के संरक्षण में कक्षाएं प्रारंभ किया गया है।

कोविड-19 के मानक प्रचलनों एवं सुरक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत पोटियाडीह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के लिए मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था प्रदान करते हुए पुसई तालाब के पास सामुदायिक भवन में अध्यापन कार्य संचालित किया जा रहा है जिसमें लगभग 85 प्रतिशत छात्र-छात्रायें अध्ययन हेतु उपस्थिति दे रहें है । जिला प्रशासन धमतरी द्वारा संचालित कक्षा पहली से पांचवी के बच्चों के लिए सीख कार्यक्रम का मानीटरिंग एवं मोटीवेशन कर सहभागिता प्रदान किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष  शिक्षक दिवस के मौके पर राज्यपाल  अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षामंत्री डाॅ.प्रेमसाय सिंह टेकाम की उपस्थिति में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिये धमतरी जिले से  प्रदीप कुमार साहू का चयन किया गया इन्हें 05 सितंबर 2020 को महामहिम राज्यपाल के हाथों सम्मानित किया जाना है। प्रदीप साहू स्काउट गाइड रेडक्रॉस,कला जत्था जैसे कई संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए एक अलग मुकाम हासिल किया और कई सम्मान और पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने