अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ को विधायक का समर्थन , मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र



धमतरी।नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने अपनी मांग को लेकर धमतरी विधायक रंजना साहू के पास पहुंचे उन्होंने अपनी व्यथा के साथ-साथ अपनी प्रमुख मांगों को रखते हुए कहा कि लगभग 13 हजार से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जिसमें जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कार्यरत लगभग 350 से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल में सम्मिलित है,


 जिस पर विधायक रंजना साहू ने संविदा स्वास्थ्य कर्मी संघ की मांग का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री एवं विभागीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। जिसके माध्यम से विधायक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा कोरोना के इस वृहत महामारी के रोकथाम के लिए निरंतर सुचारू रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में किसी भी कर्मचारी को समकक्ष पद का वेतन तथा चिकित्सीय सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,


 सरकार अपने जन घोषणा पत्र सरकार बनते ही संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमितीकरण की बात कही थी, जिस पर अभी तक किसी प्रकार से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को नियमितीकरण की घोषणा नहीं की गई है, अतः संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप नियमितीकरण करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने