Video: मदमस्त गजराज चल रहे थे सड़क पर,देखने को मिला अद्भुत नजारा



हाथियों के दल ने केरेगांव रेंज में सड़क पार किया


भूपेंद्र साहू
धमतरी।कुछ ही दिनों के अंतराल में धमतरी जिले में दोबारा पहुंचे हाथियो का दल मेहमान बना हुआ है।गरियाबंद से मगरलोड के रास्ते धमतरी जिले में आने के बाद अभी ये दल केरेगाव फारेस्ट रेंज के आस पास पहुच चुके है।मंगलवार को हाथियो का ये दल धमतरी नगरी रोड में केरेगाव के पास मेन रोड के पास ठहर गया।

बीच बीच में दल के हाथी मेन रोड पर टहलने का मजा लेते देखे गए।जिसके कारण वनविभाग को बार बार सड़क पर यातायात को बंद करना पड़ा।इस तरह पूरे दिन में कई घंटे तक हाथियो के कारण ये रोड बंद रहा। सूचना मिली है कि  मंगलवार देर शाम हाथियों का दल  सड़क पार कर लिया है।


दरअसल इस दल की एक हथिनी ने कुछ दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया है। वनविभाग के अधिकारीयो ने बताया कि झुंड में तीन हथिनी अभी गर्भवती है जो आने वाले कुछ दिनो के भीतर बच्चा दे सकती है ।इस स्थिति में हाथी ज्यादा आक्रामक हो सकते है।

केरेगांव क्षेत्र के रेंजर श्री अली ने बताया कि हाथियों का दल सड़क पार हो गया है अभी मुरूमसिल्ली क्षेत्र की ओर जाने लगे हैं इसमें कुल 22 हाथी शामिल है।

डीएफओ अमिताभ बाजपेई ने बताया कि केरेगांव रेजर लगातार अपनी टीम के साथ हाथियो के पीछे चल रहे है। निगरानी रखी जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने