शहर से 11 सहित जिले में मिले 47 कोरोना संक्रमित मरीज



भूपेंद्र साहू
धमतरी।अक्टूबर माह में धमतरी जिले से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है ।5 अक्टूबर से सघन जांच अभियान शुरू होने के बाद भी सोमवार को मरीज कम मिले जो एक अच्छी बात है ।सोमवार को जिले से 47 मरीजों की पहचान हुई ।जिसमें गुजरा ब्लॉक से 10 ,कुरूद 13, मगरलोड से 6,नगरी ब्लाक से 7 और शहर से 11 मरीज हैं ।इस तरह से अब तक 2751 मरीज मिल चुके हैं जिसमें से एक्टिव 542 है ।1 से 5 अक्टूबर के बीच 247 मरीजों की पहचान हुई है।

 सोमवार को कुरूद ब्लॉक से एक मरीज की मौत हुई है ।मौत का आंकड़ा 43 तक पहुंच गया है।

 शहर में जो 11 मिले है उसमें अमलतासपुरम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मराठा पारा, पोस्ट ऑफिस वार्ड, रामसागर पारा ,मैत्री विहार कालोनी सहित अन्य वार्ड शामिल है ।

 गुजरा ब्लॉक से गुजरा, देमार, मुजगहन, भानपुरी ,रुद्री ,साकरा गोपालपुरी ,लोहरसी, छातीहै ।

कुरूद ब्लाक से सरबदा, करगा ,सिलघाट, रामपुर , भेंडरवानी, मुरा, दहदहा, सहित नगर पंचायत कुरूद से हैं ।
मगरलोड ब्लाक से परसवानी से 3 के अलावा हसदा व अन्य गांव शामिल है ।

नगरी ब्लाक में नगरी नगर पंचायत से पांच और बेलरगांव से 2 मरीज मिले हैं। आवश्यकतानुसार मरीजों को होम आइसोलेट और अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने