आदेश में संशोधन नहीं तो बनी हुई दुर्गा की प्रतिमाओं को कलेक्ट्रेट परिसर में रखने की चेतावनी



 धमतरी।छत्तीसगढ़ मूर्तिकार  चित्रकार संघ , जिला धमतरी द्वारा सोमवार को आगामी  हिंदू धर्म के  महापर्व नवरात्रि में मां दुर्गा   मूर्ति स्थापना  हेतु जिला प्रशासन  द्वारा जारी दिशा निर्देश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ।
         संघ के जिला पदाधिकारियों का कहना है  कि जब से जिला प्रशासन का  दिशा निर्देश सार्वजनिक किया गया है तब से मूर्तिकारो के द्वारा बनाई गई मूर्तियां समिति द्वारा कैंसिल की जा रही है । समिति द्वारा एडवांस दी हुई राशि को भी वापस मांगा जा रहा है ।मूर्तिकार साल भर अन्य कोई व्यवसाय ना कर केवल गणेश चतुर्थी एवं नवरात्रि मे गणेश जी एवं मां दुर्गा की प्रतिमा निर्माण कर साल भर गुजर बसर करने हेतु रोजी रोटी की व्यवस्था करते हैं ।

           धमतरी जिले में लगभग 3000 मूर्तिकार परिवार निवासरत है । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले के मूर्तिकार नवरात्रि पर्व हेतु शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कर चुके हैं ।अधिकांश मूर्तिकार किराए की जमीन लेकर उस पर पंडाल लगाकर मूर्ति का निर्माण करते हैं और कर्ज लेकर रंग रोगन एवं श्रृंगार सामग्री मार्केट से ला चुके हैं ।ऐसे में यदि शासन के दिशा निर्देश के कारण समितियां ऑर्डर को कैंसिल कर मूर्तियां स्थापित नहीं करते हैं , तो मूर्तिकारों के समक्ष आर्थिक घोर संकट उत्पन्न  हो जायेगा ।
          संघ द्वारा धमतरी कलेक्टर से मांग की गई है कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश में संशोधन कर शिथिल किया जाए अथवा समितियों द्वारा  कैंसिल किया हुआ  मां दुर्गा की प्रतिमा   को स सम्मान संरक्षित करने हेतु भूमि उपलब्ध कराई जाए एवं बेरोजगार हो चुके मूर्तिकारों को शासन द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया जाए ।

        उपरोक्त जायज मांग के प्रति जिला प्रशासन द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलता है तो संघ द्वारा  जिले के सभी मूर्तिकारों  के सहयोग से आगामी समय में 3000 मूर्तिकार परिवार सहित उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे साथ ही समितियों द्वारा कैंसिल की गई मूर्तियों को संरक्षित करने हेतु मूर्तिकारों के पास भूमि ना होने की वजह से मां दुर्गा की प्रतिमाओं को   ससम्मान कलेक्टर परिसर के समक्ष ला कर रखेंगे ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से  छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिलाध्यक्ष खिलेश कुंभकार, उपाध्यक्ष शंकर लाल कुंभकार, सचिव नितेश कुंभकार, कोषाध्यक्ष बीरबल साहू, मीडिया प्रभारी गगन कुंभकार ,सह सचिव किरण कुंभकार, सम्मा ध्रुव, अरुण साहू बीरेझर, दिलीप चक्रधारी नारी ,  दूलेश  चक्रधारी, भारत चक्रधारी परखंदा, सोहन चक्रधारी सिहावा , शिव चक्रधारी डाभा,जय लाल प्रजापति बेलरगांव, माधव कुम्हार दूधवारा, प्रकाश  पोड़, देव कुमार कुंभकार, पूनम कुंभकार ,किशोर ,मुकेश, चैन सिंह साहू ,मीत पेंटर ,जीवधन साहू ,सूरज कुंभकार ,सुमित कुम्हारे , प्रेम कुमार चक्रधारी आदि धमतरी जिले के चारों ब्लॉक के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने