12 दिन में 881 संक्रमित मरीज मिले, सोमवार को 82 नए मरीजों की पहचान

 


धमतरी। जिले में सोमवार को 82 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुईहै।63 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सोमवार को गुजरा ब्लॉक से 16, कुरूद ब्लाक से 23, नगरी से 19, धमतरी शहर से 15 और मगरलोड से 9 संक्रमित मिले है।  जिले में अब तक कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

धमतरी शहर से 15 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इसमें रामपुर वार्ड से 2, महिमासागर वार्ड से 1, गुजराती कॉलोनी से 2, सिविल लाइन से 1 , डाकबंगला वार्ड से 3, सदर बाजार से 1, नावगॉव से 1, मराठा पारा से 1 विवेकानंद कॉलोनी से 1 व 2 अन्य जगह से संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।


गुजरा ब्लॉक से 16 संक्रमित मरीज मिले है। इसमें बोरीद खुर्द से 1, अमलीडीही से 1, मुजगाहन से 1, झिरिया से 1, लोहारसी से 5, धौराभाठा से 1, दर्री से 1,डाहि से 1, रत्नबन्धा से 1, बोडरा एस 1, संबलपुर से 1 , सिधौरीकला से 1 संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।

नगरी ब्लॉक से मेचका से 2, डीही पारा नगरी से 3, बेलरगांव से 3,अमाली से 2 के अलावा बिरगुड़ी, बिलभदर,बोराई  नगरी  से संक्रमित मरीज मिले हैं।

मगरलोड ब्लाक में राजपुर से दो, झाझरकेरा से तीन के अलावा मगरलोड, करेली बड़ी, भोथा मेघा से संक्रमित मिले हैं।

कुरूद ब्लाक में चटौद से 4,कुहकुहा से 3 के अलावा सिर्वे,सेमरा बी, कुरूद, बाजार चौक, बजरंग चौक, गातापार,मंदरौद, परसवानी मुरा से भी मरीज मिले हैं।


जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3385 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 678 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 17 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वहीं आज 63 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, अब तक कुल 2653 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।





0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने