अलग-अलग मामले में लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

 


 आरोपियों से लूट का 1 मोबाइल, नगदी रकम,चाकू व मोटरसाइकिल बरामद




     धमतरी। 29 अक्टूबर को प्रार्थी आदित्य सोनी पिता संगम लाल सोनी निवासी धोबी चौक रामसागर पारा धमतरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  रात्रि करीबन 9:45 बजे मोहल्ले के दद्दू रजक व सागर उर्फ चेपटा ढीमर एक मोटरसाइकिल में आए और उसे धक्का मारकर जमीन में गिरा दिए तथा उसके जेब में रखें 2250/-रुपये को जबरदस्ती लूट लिये, मना करने पर सागर उर्फ चेपटा ढीमर ने अपने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला करके भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर दोनों आरोपी दद्दू रजक व सागर उर्फ चेपटा ढीमर के विरुद्ध धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार  शशांक सिंह दिखित पिता संतोष सिंह निवासी कोष्टापारा धमतरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि टिकरापारा आमातालाब रोड बर्फ फैक्ट्री के पास रात्रि करीबन 10:15 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल ले आकर उसे चाकू दिखाकर वार करने का भय देते हुए जेब टटोलने लगा तथा हाथ में रखें मोबाइल को लूट लिया, जिसका विरोध करने पर चाकू से उसके जांघ में वार करके मोटरसाइकिल से भाग गया। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



  अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू को मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपियों की पता तलाश व त्वरित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया। घेराबंदी करते हुए सागर ढीमर व नंदकुमार उर्फ दद्दू रजक को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया।



 पूछताछ के दौरान आरोपी सागर ढीमर उर्फ विक्की उर्फ चेपटा तथा नंद कुमार उर्फ दद्दू रजक की दोनों अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर उनके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया तथा आरोपी नंद कुमार उर्फ दद्दू रजक के कब्जे से लूटी गई रकम, घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। साथ ही आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही भी कराई गई है। दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने